Advertisement

शाहजहांपुर : ऑटो चालक ने युवती को पहले किया अर्धनग्न जब सफल नही हुआ तो पीटा।

www.satyarath.com

• ऑटो चालक ने युवती को पहले किया अर्धनग्न जब सफल नही हुआ तो पीटा।

• युवती ऑटो से कूदी, किसी के घर मे घुसकर बचाई जान।

www.satyarath.com

शाहजहांपुर। एक ऑटो चालक ने दवाई लेकर घर जाने के लिए ऑटो पर बैठी युवती को नेशनल हाइवे किनारे सूनसान स्थान पर ले गया। और जबरन उसे अर्धनग्न कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा। युवती ने चलते ऑटो से कूदकर अपनी इज्ज़त बचाई। वही ऑटो चालक युवती का मोबाईल भी साथ ले गया। पीडिता की माँ ने थाना रोज़ा में अज्ञात ऑटो ड्राइवर व शक के आधार पर अनस, विट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 17 अगस्त को उसकी बेटी अंटा रोड स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने गयी थी। वापस घर लौटने के लिए उसकी बेटी ने ऑटो किया लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे नेशनल हाइवे किनारे किसी सूनसान स्थान पर ले गया और ऑटो में ही उसे अर्धनग्न किया। जब वह सफल नही हुआ तो उसने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और ऑटो भगा दिया, युवती ने ऑटो से कूदकर किसी अज्ञात घर मे घुसकर जान बचाई। उसी घर मे किसी महिला के फोन से युवती ने अपने घर फोन कर पूरी बात बतायी, पुलिस ने मामले में अज्ञात ऑटो चालक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!