पत्रकार मो..चाँदमियां आमिर
हाथरस उत्तर प्रदेश
रावत शिक्षा समिति दिव्यांग निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र पर धूमधाम के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
हाथरस रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के प्रांगण में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती डाली माहौर क्षेत्रीय मंत्री एवं वासुदेव पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती प्रभा सिंह जिला पंचायत सदस्य ,रामवीर सिंह भईया जी भाजपा नेता एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ एम एल रावत ने ध्वजारोहण कर सलामी दी इसी क्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया। जिसमें दिव्यांग मूक-बधिर द्रष्टिहीन मानसिक,दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गानों पर नृत्य किया संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन समिति इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संस्था के दिव्यांग जन को किए जा रहे कार्य की विस्तार से जानकारी दी मुख्य अतिथि श्रीमती डौली माहौर, वासुदेव माहौर ,डॉ आर सी गोला अजय लोहिया मास्टर, एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैय्या ने कहा कि संस्था द्वारा दिव्यांग जन के हित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं वासुदेव माहौर, डौली माहौर , अजय लोहिया मास्टर लोहिया जी ने कहा कि हर तरह संस्था व डॉ एम एल रावत जी के साथ दिव्यांग के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का पुर्ण प्रयास करुंगा। दिव्यांग सेवा से बड़ी कोई भी सेवा नहीं हो सकती राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सेना एवं डॉ रावत ने सभी उपस्थित अतिथियों को पुष्प माला पट्टिका पहनाकर बिहारी जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों का डा एम एल रावत ने आभार व्यक्त किया। संचालन पीयूष रावत ने किया कार्यकम में राजेश कुमार उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, एस पी उपाध्याय, विनीता रावत ,राधा रानी, स्वीटी, प्रीती रावत ,वुध प्रकाश, वीरपाल सिंह ,गौरव उपाध्याय आदि मौजूद थे।