मो.. चाँदमियाँ आमिर
हाथरस उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हाथरस में झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की दिलाई शपथ सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन गोपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई । इसके उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर झण्डारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई गई इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में इस पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुए सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता स्वच्छंदता नही है जो हमें मनमानी करने की छूट दे बल्कि हम जहाँ भी रहे अपने कर्तव्यों का निष्पादन इस तरह से करें कि वो राष्ट्र की मंशा के अनुरूप राष्ट्र को मजबूत करें । हमको किसी को परेशान करने की नियत से कार्य नही करना चाहिए । सच्ची स्वतंत्रता एक अच्छे परिवेश में जो हमारे पूर्वजों ने हमको दी है कि आज हम एक उनमुक्त वातावरण में सांस ले रहे है । एक ऐसे राष्ट्र में हम अपने जीवन को खुशहाल बना रहे है कि जहाँ पर कोई धर्म, जाति आदि का प्रतिबंध नही है । हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर राष्ट्र की शक्ति बनें तथा सभी से अपील की सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें जिसे राष्ट्र और सशक्त व सुंदर बनें