• सुसनेर में विधायक कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह परिहार बापू ने झंडा वंदन किया।
दिनांक : 15.8.2024
दिन : गुरूवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर ,गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुसनेर विधानसभा 165 क्षेत्र के विधायक भेरू सिंह परिहार बापू ने साईं तीराह महाराणा प्रताप के पास बस स्टैंड रोड पर स्थितअपने विधायक कार्यालय पर झंडा वंदन कर गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से मनाया गया और साथ ही कांग्रेस के कहीं बड़े नेता भी उपस्थित रहेजैसे, राणा चितरंजन सिंह एडवोकेट, बाबूलाल जी बंसिया पाटीदार, विष्णु जी पाटीदार, पप्पू जी कुरैशी, फकीर मोहम्मद खान, अर्जुन सिंह जी गोपालपुर वाले, सरदार सिंह जी, निजाम खान मंसूरी, राकेश कानूडिया, नईम खान मेव,दीपक राठौड़ , अशोक मेघवाल ,रमेश मेघवाल, इबादुल्लाह पार्षद, के साथ ही कई अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम उल्लास के साथ मनाया गया।