सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के आड़सर बास में स्थित नागरिक विकास परिषद के भवन में संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 39वां रक्तदान शिविर आयोजन का किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष जगदीश स्वामी सहित सदस्यों ने तिरंगा फहरा कर किया। शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में अनेक उत्साही युवा रक्तदान करने पहुंच गए है। गांव गुसाईसर बड़ा से अनेक युवक सामूहिक रूप से रक्तदान करने पहुंचे और रक्तदान के बाद संस्था ने सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पीबीएम की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जा रहा है। शिविर आयोजन में आर्थिक सहयोग दिवंगत मोतीलाल तापड़िया की स्मृति में लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा किया गया है। सौजन्यकर्ता परिवार के राधेश्याम तापड़िया ने क्षेत्रवासियों से किसी जरूरत मन्द के प्राण बचाने में सहयोगी बनने की अपील की है। तिरंगा फहराने व शिविर में सेवाए देने में अध्यक्ष जगदीश स्वामी,मंत्री ललितकुमार बाहेती,शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत, सह प्रभारी केएल जैन,संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी, राधेश्याम तापड़िया, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट रणवीरसिंह खिंची सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें। संस्था के सदस्य अपनी सेवाएं देते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं में योगदान दे रहें है।