
जारी बाजार में लगा है गंदगी का अंबार स्वतंत्रता दिवस पर सफाई व्यवस्था ध्वस्त (

जारी प्रयागराज ) विकास खंड जसरा के जारी बाजार तीन ग्राम सभा होने के बावजूद भी कई महीनो से सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जारी बड़े बाजारों में शुमार होने के बाद भी जारी , गड़ैया खुर्द , गड़ैया कला तीनो ग्राम सभा में जगह जगह कूड़ो अंबार लगा हुआ कोई भी सफाई कर्मी दिखाई नही दे रहा है।महीनो से लगा है डिवाइडरो में कूड़ा बरसात के मौसम में दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की आशंका जो 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आगाज किया जा रहा है। हाइवे से निकलने वाले लोग फैली गन्दगी से होकर गुजरेंगे सफाई व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ कुछ महीने पहले ग्राम प्रधान , व्यापारी एवम ग्रामवासी कई बार बैठक कर चुके है। जिसका कुछ भी हल नही निकला जो को अभी तक समस्या जस के तस बनी हुई है।स्थानीय लोगो ने बताया कि बाजार में कूड़ा फेकने कोई भी जगह चिन्हित नही है। जिससे एक जगह बाजार से निकलने वाला कूड़ा फेंका जा सके।हाइवे से गुजरने वाले कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।















Leave a Reply