Advertisement

बलिया में तमंचे के बट से वार कर एसएसओ की बाइक छिनने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में तमंचे के बट से वार कर एसएसओ की बाइक छिनने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

 

www.satyarath.com

बलिया : विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा पर तैनात संविदा के एसएसओ संतोष तिवारी पर रविवार की रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बट से सर पर वार कर मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ठेकहा पुल के पास की है। उनके चीखने चिल्लाने पर उनका मोबाइल फोन छीनकर बदमाश बिहार की तरफ भाग गये।

बता दें कि करीब एक दशक से दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा निवासी संतोष तिवारी लोकधाम ठेकहा विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा पर एसएसओ पद पर तैनात हैं। वह जिन बाबा कर्ण छपरा के निकट अपना आवास बनाकर रहते हैं। रविवार की रात विद्युत उपकेंद्र पर किसी फाल्ट को ठीक करने के लिए एक लाइनमैन के साथ घर से जा रहे थे, तभी ठेकहा पुल के पास पहले से खड़े नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया।

विरोध करने पर कट्टा के बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया। वह शोर मचाने लगे तो उनका मोबाइल छीनकर मौके से सभी नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। घटना की तहरीर उपखंड अधिकारी बैरिया अंबुज तिवारी व समस्त लाईनमैनों के साथ आकर बैरिया थाने में सोमवार को दिया। घायल एसएसओ संतोष तिवारी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा भेजा। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि जांचोपरान्त प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!