सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे बस-थार-ट्रक की टक्कर के मामले में मृतक युवक के मामा ने शेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार बाप के बड़ी सिड्डु के गंगासिंह पुत्र भाकर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे जितेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह के नाम थार गाड़ी थी। जिसे उनके परिचित उत्तमसिंह पुत्र महेंद्रसिंह, मूलसिंह पुत्र पाबूदानसिंह व इलियाज पुत्र इब्राहिम खान किसी काम से जयपुर लेकर गए थे। शनिवार रात 9.30 बजे इलियाज के भाई का फोन आया कि इलियाज फोन नहीं उठा रहा है। उसके भाई ने उनसे बात करने की बात कही। तब उत्तमसिंह का फोन किसी और ने उठाया। उसने बताया कि उनकी थार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। थार को बीकानेर से जयपुर जा रही एक बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिससे हम बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पता चला की उत्तमसिंह व मूलसिंह की मौत हो गई है। वहीं इलियाज गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका ईलाज जारी है। अस्पताल पहुंचे एएसआई राजकुमार ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी गई है।


















Leave a Reply