Advertisement

ललितपुर : महरौनी में जल्द बनेगा पत्रकार भवन- दुष्यंत बडौनियां।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि० 04/08/2024

जिला ललितपुर….जगह महरौनी… 

• महरौनी में जल्द बनेगा पत्रकार भवन- दुष्यंत बडौनियां।

• ग्रापए तहसील इकाई महरौनी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।

• संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हित में किये जाएंगे जरूरी प्रयास।

www.satyarath.com

महरौनी (ललितपुर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील इकाई महरौनी की त्रैमासिक बैठक स्व. रविन्द्रानन्द बडौनियां महाविद्यालय कैंपस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष दुष्यंत बडौनियां ने की। बैठक में ग्रामीण पत्रकारों के हितों और उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं संगठन की मजबूती की बात पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन को सक्रिय और गतिशील बनाये रखने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन आवश्यक है और तय हुआ कि हर माह संगठन की बैठक अलग अलग स्थानों पर आहूत की जायेंगी।

इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष दुष्यंत बडौनियां ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व सौंपा है , उसे पूर्ण मनोयोग से सभी को साथ लेकर निभाने हेतु प्रयत्नशील रहूंगा । पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लिया जायेगा और उनके निराकरण हेतु पूरी ताकत के साथ हर संभव प्रयास किये जायेंगे ।

उन्होंने कहा कि महरौनी में लंबे अरसे से पत्रकार भवन निर्माण की मांग चली आ रही है। इस दिशा में आवश्यक पहल की गयी है, जिसके परिणामस्वरूप नगर पंचायत से आश्वासन मिला है कि जल्द ही उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही पत्रकार भवन बनेगा और एक साल के अंदर ही इसे तैयार कराने की घोषणा की गयी। इस पर सभी पत्रकारों ने हर्ष जाहिर किया। बैठक के समापन उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों ने मैत्री सहभोज का लुत्फ उठाया।इस दौरान बानपुर क्षेत्र के युवा पत्रकार वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरू गहरवार के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की गयीं और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।

बैठक में आशाराम तिवारी, मुहम्मद अली रिजवी, लक्ष्मीनारायण ताम्रकार, शैलेन्द्र नायक, आनंद त्रिपाठी, प्रदीप चौबे ,अशीष कुमार, आमिर खान मंसूरी, मानवेंद्र सिंह,सौरभ वैद्य, राजाराम सिंह, घनेंद्र प्रताप सिंह, प्रासु जैन, रमेश कुशवाहा,अजय राजा, अरविन्द सिंह परमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!