• सोशल मीडिया पर मिली जानकारी,तो फौरन दुरुस्त कराया वाटर कूलर।

रिपोर्टर अमित सिंह भदौरिया, हरदोई उत्तर प्रदेश
{ संवाद सूत्र /रूपापुर }
हरदोई, विकासखंड भरखनी के रूपापुर चौराहे पर राहगीरों के लिये पुलिस चौकी के पीछे लगाया गया वाटर कूलर पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ था।जिससे राहगीरों को शीतल पेयजल की सुविधा नही मिल पा रही थी।
रूपापुर चौराहे पर क्षेत्र के ग्रामीणों व राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र पंचायत भरखनी प्रमुख अंजू सिंह द्वारा आरओ वाटर कूलर लगवाया गया था।लेकिन सार्वजनिक जगह पर उचित रखरखाव न होने की वजह से महीनों से खराब पड़ा था।रूपापुर के कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस समस्या के बारे में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी को अवगत कराया।समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को वाटर कूलर सही करबा दिया गया।उनके इस तत्काल समाधान के तरीके से क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
अगर सभी जिम्मेदार इसी तरह कार्य करें तो आमजनमानस को समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।
Leave a Reply