Advertisement

सुसनेर : जल जीवन मिशन के कार्यो की सतत निगरानी।

www.satyarath.com

दिनांक 1.8.2024

दिन गुरूवार 

सत्यार्थ न्यूज़ 

रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर

• जल जीवन मिशन के कार्यो की सतत निगरानी।

• बैठक में ग्रामीण क्षैत्र में पेयजल संबंधी कार्यो की जानकारी सरपंचो द्वारा दी गई।

• सुसनेर श्री राजेश शाक्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नलखेडा श्री जितेन्द्र सेंगर जल निगम के अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के उपस्थित रहे।

www.satyarath.com

सुसनेर आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर गुरुवार 01 अगस्त/ जनपद पंचायत सुसनेर एवं जनपद पंचायत नलखेडा में जल जीवन मिशन के कार्यो की सतत निगरानी हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पी. एच. ई. विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री के.एस. खत्री, जल निगम के अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर श्री राजेश शाक्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नलखेडा श्री जितेन्द्र सेंगर उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीण क्षैत्र में पेयजल संबंधी कार्यो की जानकारी सरपंचो द्वारा दी गई। ग्रामीण क्षैत्र में नलजल योजना के कार्यो में पाईप लाईन हेतु गुणवत्तापूर्वक खुदाई पाईप लाईन बिछाने का कार्य तथा पाईप लाईन बिछाने के उपरांत रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य उचित गुणवत्ता का हो इस हेतु जल निगम को निर्देशित किया गया।

अपील : सर्व साधारण से अनुरोध किया जाता है कि कोई भी व्य क्ति (ग्रामीण व शहरी क्षैत्र के लोग) दूषित पानी का सेवन न करें। पेयजल स्त्रोत के आस पास गन्दमगी न फैलाऐ नल जल योजना के स्त्रो त कूप, नलकू प तथा हैण्डगपम्प के स्त्रो त के आसपास कचरा, गोबर इत्याdदि न डाले तथा स्त्रो त के आसपास पानी जमा न होने दे । वर्षाकाल में जल जनित बीमारी होने का खतरा बना रहता है अत: पानी को उबालकर ठण्डाब कर पिये तथा पानी के दूषित होने पर उसका सेवन न करें, संभव हो तो दूषित स्त्रोात का पानी त्‍वरित लोक स्वाास्य् स यांत्रिकी विभाग की प्रयोगशाला में भेजे तथा जॉच करवाऐ । सभी से विनम्र अनुरोध है कि दूषित पानी का सेवन बिल्कुॉल न करें ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!