• अर्बन डोर देता है,युवाओं को सुनहरा भविष्य: आदिल जिया खान
महराजगंज : रियल स्टेट एक ऐसा माध्यम है,जिसके सहारे युवा साथी अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।बस जरूरत है तो ईमानदारी,लगन और थोड़ी सी मेहनत की।
उक्त बातें गोलघर गोरखपुर स्थित होटल क्यूरी ऑन में बीते रविवार को आयोजित,अर्बन डोर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की सेमिनार में बोलते हुए,सी.एम.डी.आदिल जिया खान ने कहा कि – आज का युवा साथी बेरोजगारी में भटक रहा है।लेकिन उन्हें कहीं कोई सही मंजिल मिल नहीं पा रही है।ऐसे में युवा साथी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
लेकिन अर्बन डोर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर,उनके सपनों में विशाल पंख लगा कर, ऊंचे आसमां में उड़ने का सुनहरा अवसर देती है।वॉयस प्रेसिडेंट लीडर श्री माधव राज पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि – सदियों की पुरानी परम्परा और मूलभूत आवश्यकता रही है,… तो रोटी, कपड़ा और मकान।
इन्ही तीन अहम आवश्यकताओं को लेकर हर कोई (चाहे छोटा हो या बड़ा) जीवन में संघर्ष कर रहा है।लेकिन रियल स्टेट एक ऐसा कारोबार का माध्यम है,जिसके सहारे युवा साथी अपने तथा अपनों के भविष्य का सुंदर सा निर्माण कर सकते हैं।
गोरखपुर कमिश्नरी के सीनियर लीडर श्री अशोक यादव जी ने कहा कि – आज हमारे युवा साथियों को कोई सही मार्गदर्शन करने वाला गुरु नहीं है,जिस कारण हमारे युवा साथी अपनी साहस की भूल अंधेरे में जीवन जीने को विवश हैं।लेकिन उन तमाम युवा साथियों को,अर्बन डोर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड जैसा नामी रियल स्टेट कारोबार में ब्रांड आज गुरु के तौर पर या एक मजबूत दोस्त के तौर पर मिल चुका है।जिसके सहारे युवा साथी अपने भविष्य का सुनहरा निर्माण कर सकते हैं।
सेमिनार में प्रेसिडेंट लीडर श्री सुमित गुप्ता,संजय राय,अरविंद सिंह,जितेंद्र गुप्ता जी,देवरिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव,डॉक्टर अमृतलाल सक्सेना आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।