चीचली एवं मऊ में पाए गए डेंगू के मरीज बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कार्य
गाडरवारा l चीचली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ एवं चीचली में डेंगू बीमारी के मरीज पाए जाने के बाद प्रसाशन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सजग रहकर सतत निरीक्षण कर रही है चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में बीएमओ डॉ अनिल पटेल ने स्कूल के बच्चो को डेंगू बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुये बच्चो से कहा कि लोगों को भी जागरूक करें । बुधवार को ग्राम पंचायत मऊ में प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण करते हुए संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओँ का छिड़काव करते हुए फॉगिंग की गई । ग्राम मऊ में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिसमें डेंगू जैसी बीमारी पर नियंत्रित करने पर चर्चा की गई इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, हरिशंकर कौरव बड्डू भैया, जनपद पंचायत सीओ धनीराम उईके, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बीएमओ अनिल पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अजुदी वर्मा सरपंच तेंदूखेड़ा एवं ग्राम पंचायत मऊ के सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम उपस्थित रहीं । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मऊ में लगभग 8 एवं चीचली में 7 मरीज डेंगू के पाए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा और मच्छर विनष्टीकरण के लिए दवाई का छिड़काव कर रही है लार्वा और फीवर सर्वे कार्य भी चल रहा है डॉ अनिल पटेल ने बताया कि टायर कूलर, डब्बे, पानी की टंकी में डेंगू लार्वा पाया जाता है प्रतिदिन सुबह 10बजे तक बर्तनों का पानी बदले और नियमित कम से कम 10 दिन तक ऐसा करते रहें जिससे कि डेंगू का लार्वा उत्पन्न न हो सके सोते वक्त मच्छरदानी आवश्यक रूप से लगाए पूरी वाहो के कपड़े पहने , घर के अंदर एवं आसपास पानी जमा न होने दें स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरुक करते रहें लोगों से अपील है कि बुखार या अन्य बीमारी होने पर चिकित्सक को तुरंत दिखाएं अपने मन से कोई भी दवा न लें l