कोयना और वारणा इन बांध परियोजना के बैक वाटर मे भारी बारिश जारी रहने से कोयना से पानी छोड़े जाने के सिलसिले मे बढ़ोतरी की गई है ३२ हजार क्युसेक्स से ४२ हजार क्यूसेक स्पीड से पानी कोयना नदी मे आएगा जिसका परिणाम सांगली मे कृष्णा नदी के जलस्तर मे बढ़ोतरी की आशंका है आज सुबह आयुर्विन पूल के पास ३.३० बजे ३७.११ फिट पानी मापा गया जो कि ४० फिट तक जाने ने की आशंका जताई जा रही है । आज सांगली जिले मे बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है और अगले तीन दिन मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । जल संसाधन विभाग ने नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की सूचना दी है । जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने इस से पहिले हि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है । नगर निगम के आयुक्त एवं प्रशासक शुभम जी गुप्ता संभावित बाढ़ स्थिति पर नज़र रखे हुवे है ।