रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
स्थान। चिचोली
राजनैतिक दबाव में चुनाव अधिकारी उलट रहे हैं अपना ही आदेश: हेमंत वागद्रे
-चिचोली के सहकारी चुनाव में धांधली को लेकर जिला कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
बैतूल। सहकारिता चुनाव में नियमों को ताक पर रखकर खुली धांधली की जा रही है। सत्ता पक्ष के दबाव में निर्वाचन अधिकारी नियम के विरूद्ध काम कर रहे हैं। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने लगाए हैं। उन्होंने उच्च स्तर पर इस मामले में शिकायत भी की है। उन्होंने बताया कि चिचोली में सहकारी समिति के चुनाव में मतदाता सूची में खामी और गलतियां होने के कारण 28 जुलाई को रिटर्निंग अधिकारी आर वडियालकर ने एक आदेश जारी कर उसमें बताया कि संस्था के अनारक्षित वर्ग संचालक के निर्वाचन में जो मतदाता सूची में मुद्रन त्रुटि होने कारण क्रमांक 1 के उम्मीदवार आर्य आकाश पिता प्रमोद के स्थान पर आर्य प्रकाश पिता प्रमोद अंकित होने के कारण मतगणना के दौरान इस तथ्य के प्रकाश में आने के कारण अनारक्षित वर्ग का मतदान प्रभावित हुआ है। अत संज्ञान लेते हुए यह आपरिहार्य है कि अनारक्षित वर्ग की मतगणना स्थगित की जाती है। आमसभा में अनारक्षित वर्ग के आठ पदों के मतदान एवं आगामी कार्यक्रम के लिए पुन निर्वाचन कार्यक्रम की तारीख तय कर पृथक से सूचित किया जाएगा। वागद्रे ने बताया कि यह आदेश जारी होने के बाद 29 जुलाई को एक नया आदेश जारी किया, जिसमें बताया कि जिसमें उक्त आदेश को नियम के अनुसार नहीं मानते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाकर संस्था की शेष निर्वाचन प्रक्रिया अनारक्षित वर्ग की शेष मतगणना के स्तर से प्रारंभ कर अधिनियम नियम एवं उपविधियों के प्रावधान के अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। अत: संचालक मंडल के अनारक्षित वर्ग के 08 पदों की मतगणना के लिए 31 जुलाई को प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया।