सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव। नि: स्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। तन, मन और वचन से दूसरे की सेवा में तत्पर रहना स्वयं इतना बड़ा साधन है कि उसके रहते किसी अन्य साधन की आवश्यकता ही नहीं रहती। क्योंकि जो व्यक्ति सेवा में सच्चे मन से लग जाएगा उसको वह सब कुछ स्वत:ही प्राप्य होगा जिसकी वह आकांक्षा रखता इसी सेवा भाव के उद्देश्य से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं व आपातकाल में एंबुलेंस सेवा देने के उद्देश्य से नवगठित संगठन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन रविवार शाम हुआ। प्रधान सावित्री देवी ने फीता काटकर कार्यालय उद्घाटन किया। भाजपा नेता इमरान राईन ने ट्रस्ट के सदस्यों को सन्देश दिया कि हम सभी महान कार्य तो नहीं कर सकते लेकिन निःस्वार्थ सेवा कर अपने समाज व परिवार का नाम जरूर रोशन कर सकते हैं। हम सभी को निस्वार्थ भाव से जीवन को जीने की कला अपने भीतर विकसित करनी चाहिए। निस्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में लगातार कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ट्रस्ट की
टीम ने कार्यालय के लिए हाइवे पर पुलिस थाने के सामने भवन उपलब्ध करवाने के लिए सुरेंद्र झंवर का आभार जताया। इस दौरान बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, डॉ ओमप्रकाश स्वामी, एडवोकेट बाबूलाल दर्जी, आपणो गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा, पार्षद जगदीश गुर्जर, अयूब खोखर, युवा मोर्चा के भवानी तावणियां अतिथि के रूम में शामिल हुए। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहें व मंच संचालन प्रवीण पूनिया ने किया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- प्रधान सावित्री देवी गोदारा एव अनेक गणमान्य लोगों ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। ट्रस्ट की टीम