रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 अवैध देशी बम व 01 आटो बरामद*
(प्रयागराज) थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों 1. राहुल कुमार भारती पुत्र राजेन्द्र कुमार भारती निवासी कटका झूसी 2. मोहम्मद रईस पुत्र स्व0 मोहम्मद निवासी पुरानी झूंसी कोना 3.शिवम तिवारी पुत्र स्व0 राकेश तिवारी निवासी सवन्त थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को एकलव्य चौराहा व पत्थर गिरजाघर के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अवैध देशी बम व 01 आटो (रजि0 नं0 UP70 MT 9718) बरामद किया गया । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 283/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया तथा उक्त 01 आटो को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

















Leave a Reply