सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा में असंतोष भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित नोखा दौरे से पूर्व भाजपा में हलचल मच गई हैं नोखा नगर पालिका के वार्ड न 42 से वर्तमान भाजपा पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित ने अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिया है। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री का नोखा दौरा प्रस्तावित इस समय त्यागपत्र देना कहीं ना कहीं पार्टी में अंदरूनी खिंचातान के रुप मे देखा जा रहा है। UDH मंत्री के नाम एसडीएम आफिस में पत्र के साथ त्यागपत्र सौंपा गया है। पत्र में वार्ड के गंदे पानी की समस्या का निराकरण नहीं होने,खराब सड़कों सहित अन्य मांगों का दिया हवाला दिया गया है और नगर पालिका के वर्तमान कार्यकाल के विकास कार्यों की जांच करवाने की मांग सहित सिवरेज, सफाई, जल जीवन मिशन, ठेके पर सफाई कार्य, विकास कार्यों की जांच करवाने की मांग की गई हैं। पालिका पार्षद में 42 माह के दौरान 18 अधिकारी बदलने के मुद्दे को भी उठाया गया है।