सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव तोलियासर में देर रात बस स्टैंड पर घायल अवस्था मे एक व्यक्ति मिला। रात के करीब 1 बजे घायल की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह राजपुरोहित की दी। सरपंच प्रतिनिधि मौके पर पहुँचे तो व्यक्ति के चेहरे, कान, आँख, नाक व पसलियों में चोट लगी हुई थी। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायल ने अपने भाई व बेटे के द्वारा मारपीट की जानी बताई तथा अपना नाम माडू बताते हुए गौशाला मे कार्य करने की जानकारी दी।


















Leave a Reply