न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
अलवर जिले की बानसूर तहसील में नारायणपुर रोड अग्रवाल धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा
अलवर जिले की बानसूर तहसील में नारायणपुर रोड अग्रवाल धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है 24 जुलाई से 30 जुलाई तक आज कलश यात्रा निकालिए और प्रथम दिन कथा आनंद लिया जिसमें वृंदावन वाले अजय राज महाराज के आचार्य जी के मुख से कथा सुनने का सौभाग्य मिला राजस्थान अलवर बानसूर में अजय राज महाराज जी वृंदावन वाले के मुख्य रविंद्र से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने का सौभाग्य मिला यह कथा अग्रवाल धर्मशाला नारायणपुर रोड बानसूर मैं 24 तारीख से 30 तारीख तक की जाएगी जिसमें सभी भक्तगणों को भागवत कथा के आनंद लिया


















Leave a Reply