Advertisement

बीकानेर-विधायक ताराचंद सारस्वत ने बंद पड़े GSS का काम शुरू करने और विद्युत प्रसार एवं एलएनटी कंपनी का द्वारा की जा रही लापरवाही का मुद्दा सदन में उठाया

संवाददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बंद पड़े GSS का काम शुरू करने और विद्युत प्रसार एवं एलएनटी कंपनी का द्वारा की जा रही लापरवाही का मुद्दा सदन में उठाया

विधायक ताराचंद सारस्वत ने पर्ची के माध्यम से राजस्थान विधानसभा में अपना वक्तव्य देते हुए कहा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा विद्युत विस्तार के लिए एलएनटी नाम की कंपनी है उसको ठेका दिया गया। विधायक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हमारे पिछली भाजपा सरकार के समय से ही 132 kV GSS राजपुरा और जाखासर में स्वीकृत हुए थे जिसका कार्य LNT कंपनी को करना था लेकिन एलएनटी कंपनी द्वारा दोनों जीएसएस को 5 साल में पूरा नही कर पाई हैं और वो दोनो जीएसएस का कार्य लंबित पड़ा हैं। एलएनटी कंपनी के पास है ना तो कोई मैन पावर है ना ही कोई काम करने वाले कर्मचारी है। विधायक ने बताया कि मंत्री महोदय से सदन के माध्यम से आग्रह किया की बिजली कटौती से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसलें खराब हो रही है। ट्रपिंग और LT से किसानों को बिजाई के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं क्षेत्र में लाइन फाल्ट होती है तो कंपनी के कर्मचारी काम करने पहुंचते। विधायक सारस्वत ने सरकार से आग्रह किया की एलएनटी कंपनी काम नही कर पा रही हैं LNT कंपनी को पाबंद किया जाए। जो ठेका आपने ले रखा है उसका काम समय पर पूरा करे अन्यथा बिजली के अभाव में किसानों की हालत खराब हो जाएगी। विधायक सारस्वत ने सदन में बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों के 72 घंटे में ट्रांसफार्मर देने के नियम हैं परंतु समय पर ट्रांसफर नहीं मिल रहे हैं और जिससे किसानों की फसलें जल रही है। किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर दिया जाए ताकि उनकी फसल को नुकसान नहीं हो। विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को रात के समय भी लाइट दी जाएं विधायक सारस्वत ने सदन के माध्यम से ऊर्जा मंत्री से निवेदन करता हूं कि आप बिजली की ऐसी व्यवस्था करें जिससे किसानों को लाभ हो सके और किसानों को बिजली की हो रही ट्रपिंग समस्या से कुओं की मोटरे जल जाती है। कुओं में मोटर वापस लोडिंग करने में और लगाकर फिट करने में किसानो का लगभग 20000 रुपए खर्च हो जाता है बार-बार मोटर जल जाती है। इसको सुधारा जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!