• सीएम योगी के सामने जन प्रतिनिधियों ने खोली अफसरों की कलई।
आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ मंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आजमगढ़ के जनप्रतिनिधियों से भी की मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर आजमगढ़ के डीएम और एसपी को सीएम योगी ने फटकार लगा दी। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी भी दी।
दरअसल आपको बताते चलें की मेहनगर में 9 जुलाई को पांच गायों की मौत के मामले पर सीएम ने जांच और कार्रवाई रिपोर्ट देखी। इसके अलावा, जिले में तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों को फटकार लगाई। पूरा कलेक्ट्रेट पुलिस छावनी में तब्दील रहा। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किए जाने को लेकर भाजपा के एमएलसी रामसूरत राजभर ने कुछ मामलों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया और कहा कि छोटे-छोटे मामले भी तहसील और थाने पर नहीं सुने जाते हैं।
Leave a Reply