रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
चुरू जिले में डीएसटी व थाना भानीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
5 करोड़ रुपए कीमत का डोडा पोस्त छिलका सहित कंटेनर जब्त कर अंतर राज्य तस्कर को किया गिरफ्तार
बंद बॉडी ट्रक पर डाक पार्सल लिखवा चावल के कट्टों की आड़ में की जा रही थी तस्करी
चूरू,
चूरू जिले की भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका जब्त कर अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कंटेनर सहित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है। भानीपुरा थाना पुलिस की इस साल यह अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध 13वीं बड़ी कार्रवाई है।
एसपी जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रही विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल माहेश्वरी के सुपरविजन में गुरुवार को एसएचओ राय सिंह मय टीम द्वारा डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र सिंह मय टीम के सहयोग से थाने के सामने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर सघन चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे नागालैंड नंबर के एक ट्रक कंटेनर को पुलिस ने रुकवाया। तस्करी के लिए कंटेनर को बंद बॉडी करवा कर डाक पार्सल लिखवा चावल के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त के कट्टे छुपाए हुए थे। पुलिस ने कंटेनर से कुल 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त कर अंतर्राज्यीय तस्कर दलजीत सिंह पुत्र महिंगा सिंह (43) निवासी थाना कलकलां जिला मोगा पंजाब को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया
रिपोर्ट व्हाट्सएप आधारित