सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
एक दिन में 21पेड़ लगा ने का लक्ष्य पर ग्राम पंचायत मैना में एक दिन में
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में
ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथियों ने पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला
सुसनेर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी द्वारा प्रवर्तित एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत सुसनेर क्षैत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर एवं सरपंच ग्राम पंचायत मैना के विशेष प्रयासों से ब्लॉक स्तरीय पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित
एक दिन में 21 सौ पौधों का रोपण किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ माँं सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों का पुष्पमाला से स्वागत् किया गया। तत्पश्चात विधायक श्री भेरूसिंह परिहार, जिलाध्यक्ष श्री चितामण राठौर, जनप्रतिनिधिश्री मोहनसिंह गुन्दलावदा, श्री राजपालसिंह कलारिया, श्री बाबुलाल यादव आदि तथा प्रशासनिक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसीमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके,, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री मनीष सिंह तंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री राजेश शाक्य, तहसीलदार तहसील सुसनेर श्री विजय सैनानी, समस्त जनपद सदस्य ,जनपद पंचायत सुसनेर, सरपंच ग्राम पंचायत समस्त सचिव एवं सहायक सचिव , पंचायत ग्रामीण विभाग व अन्य विभागों के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता कर पौधें लगाए गए।
विधायक श्री परिहार, जिपं सीईओ श्रीमती कौर सहित अतिथियों द्वारा पौधारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।
पौधारोपण करने एवं पौधो के संरक्षण के बारे में ग्रामीणों एवं सभा में उपस्थित सदस्यों को जागरूक किया गया
जिलाध्यक्ष श्री राठौर द्वारा श्री जगदीशचंद्र बसु की कहानी के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए वृक्षो से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही प्रकृति में होने वाले बदलाव को रोकने में वृक्षो की भूमिका एवं पर्यावरण के संरक्षण में पौधो की भूमिका के बारे में बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित सभीजनों द्वारा वृहद तौर पर पौधारोपण कार्य किया गया।पौधोंरोपण उपरांत वायु दूत अंकुर एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर फोटो अपलोड की कार्रवाई की गई।