सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती कैम्प जिले में 22 से 26 जुलाई तक आयोजित होंगे
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए जनपद पंचायत बड़ौद में 22 जुलाई, नलखेड़ा में 23 जुलाई, सुसनेर में 24 जुलाई एवं आगर में 25 जुलाई को तथा नगर परिषद् सोयतकलां में 26 जुलाई को शिविर आयोजित किया जायगा
सुसनेर,आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर 19 जुलाई शुक्रवार/जिला प्रशासन के सहयोग से कैप्स्टन सर्विस लिमिटेड द्वारा जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पद हेतु विशेष भर्ती शिविर 22 से 26 जुलाई के मध्य आयोजित किए जाएंगे।
रोजगार विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी श्री संजीव पाटील ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए जनपद पंचायत बड़ौद में 22 जुलाई, नलखेड़ा में 23 जुलाई, सुसनेर में 24 जुलाई एवं आगर में 25 जुलाई को तथा नगर परिषद् सोयतकलां में 26 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 से 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। सुरक्षा जवान हेतु शैक्षणिक योग्यता आठवी उत्तीर्ण, उम्र 18 से 37 वर्ष तथा ऊंचाई 165 सेंटीमीटर तथा सुपरवाईजर पद के लिए ग्रेजुएट तथा एनसीसी सर्टीफिकेट, उम्र 28 से 37 वर्ष, ऊंचाई 172 सेंटीमीटर हो वे शिविर में उपस्थित रह सकते है।


















Leave a Reply