मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा दिखाने को लेकर भदानीनगर ओपी में हुई दोनों समुदाय की बैठक
भदानीनगर। मुहर्रम जुलूस के दौरान चिकोर गांव में फिलिस्तीन का झंडा दिखाने का मामला को लेकर गुरुवार को भदानीनगर ओपी परिसर में दोनों समुदाय के पक्षों की शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र कुमार राम, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक मौजूद थे। बैठक में फिलिस्तीनी झंडा दिखाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने और गिरफ्तारी करने की बात हुई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि फिलिस्तीन का झंडा दिखाने वाले को दो दिन में पता लगाये। उस व्यक्ति को समाज के बीच सामाजिक दंडित करने और समाज से बहिष्कार करेंगे। सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर दंडित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रामफल बेदिया, दिलीप दांगी, योगेश दांगी, सागर दांगी, शंकर यादव, कृष्णा सिंह, शेरशाह आलम, आजाद अंसारी, जिलानी अंसारी, नूर आलम, हारुन राशिद, मुस्लिम अंसारी, नारायण कुशवाहा, रईस आलम, शाहजादा तालीम, शंकर तुरी, देवानंद महतो, जीवन कुमार, प्रदीप, अब्दुल खलील हुसैन, निजामुद्दीन आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़