जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
25 जोड़ों का सामूहिक विवाह
बरही में पहली बार हुआ एक साथ 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह
महालखी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अविनाश आर्या ने करवाया विवाह सभी ने की सराहना
बरही अनुमंडल स्तर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को बरही में प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में समारोह का आयोजन कर 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया मुख्य आयोजन करता अविनाश आर्या एवं उनके पिता महावीर प्रसाद चंद्रवंशी भी मौजूद थे साथ में बहुत से गणमन लोग भी अतिथि के रूप में शामिल हुए बनारस से आए ब्राह्मणों ने विधि विधान से शादी संपन्न करवाया सामूहिक विवाह समारोह में सीडीपीओ सुरजीत कुमार,कृष्ण प्रजापति,पप्पू चंद्रवंशी, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रसाद भगत, रेवली पासवान, विराज रविदास, सुरेंद्र दास, कार्तिक पासवान, पंकज पासवान, जितेंद्र चंद्रवंशी, चंदन ठठेरा राजकुमार दास ,मनोज सिंह ,मुखिया शमशेर आलम ,अशोक यादव ,युगल यादव ,संदीप चंद्रवंशी ,सुनील शेखर ,राजकुमार केसरी समेत अनेक लोग शामिल हुए