आई.आर.सी.ए.का मनोवैज्ञानिक ने औचित्य निरक्षण किया
कालन्द्री:मनोवैज्ञानिक चिकित्चक एन अजीता चिकित्चा अधिकारी के.एम.सी अस्पताल चेन्नई ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में औचित्य निरक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और नर्सिंग अधिकारी कर्णी दान चारण से उपचार की जानकारी ली गई। एन अजीता ने बताया की नशे से जुड़े रोगी अल्प आयु में आपा खो देते है इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम,मोती लाल
,नटवरसिंह,डूंगाराम देवासी,मदन लाल,रणजीत, खेतल,भीमारा,मंछाराम
पोसाराम,जीवाराम,भुराराम,बहादुर,
मोतीसिंह, उत्तम,गोवाराम के साथ अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद हुए।