• फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र के एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़े।
फिरोजाबाद में दुलहन पक्ष के कुछ लोग आपस में डीजे पर डांस करने के लिए भिड़ गए, मामला मक्खन पुर के शादी समारोह का है ,विवाद इतना बढ़ गया ,लाठी ,डंडे निकल आए , कुर्सियां फिकने लगी , दोनो पक्ष एक दूसरे को लात घुशों से मारने लगे, कुर्सियों से ,लाठी डंडे से मारने लगे विवाह की खुशियां ,रोनक अजीबो गरीब माहोल में,डर के माहोल में तब्दील हो गई घंटो बाद मामला शांत हुआ। बात पुलिस को भी पहुंची , पुलिस ने कहा तहरीर आने पर जांच करके कार्यवाही होगी ।