•घात लगाकर CRPF और स्टेट पुलिस के काफिले पर किया हमला।
मणिपुर में घात लगाकर सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस के काफिले पर अज्ञात हथियार बदमाशों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएक का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, स्टेट पुलिस के तीन कमांडो भी घायल हो गए। इस घटना के बाद अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस के काफिल पर यह हमला जीरीबाम जिले में आज यानी रविवार 14 जुलाई की सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ। खबर के मुताबिक, 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई थी।
इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, पुलिस के भी तीन जवान घायल हो गए। इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बदमाशों ने जंगल की आड़ ली और मौका-ए-वारदात से फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल, पुलिस का तलाशी अभियान अभी जारी है। बता दें कि हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के रहने वाले अजय कुमार झा के रूप में हुई है।वहीं, जीरीबाम पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (SI) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं आज जीरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध एक सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कर्तव्य की राह पर उनका सर्वोच्च बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि मैं मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।