न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
देवेन्द्र उपाध्याय महिदपुर वालों का किया सम्मान।
गुना। मध्य प्रदेश
देवेन्द्र उपाध्याय महिदपुर वाले जगन्नाथ पुरी की यात्रा जो दिनांक 07/07/24को संपन्न हुई। उस यात्रा में गये थे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां जन सैलाव बहुत था। चारों तरफ जहां तक नजर जाती थी। जनता ही जनता नजर आती थी। उनके वापिस आने पर इष्ट मित्रों द्वारा हार माला पहनाकर शास्त्री पार्क स्थित शिवालय मंदिर पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि विष्णु साथी, प्रेम सिंह प्रेम, उमाशंकर भार्गव, नारायण लाल मैयर, रणबीर सिंह कुशवाह, ओमप्रकाश लोधा, ओमनारायण साहू, बब्लू,हरप्रशाद हीरालाल, दयाल लोधा सहित अन्य श्रृद्धालु उपस्थित रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72