Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मिडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज़ ब्रीफ़-अनंत -राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, दलबदलुओं को उपचुनाव में जनता ने सिखाया सबक, मुंबई में पीएम मोदी ने 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला,भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया*

*1* लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे PM मोदी, 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

*2* ‘महाराष्ट्र को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे’, प्रधानमंत्री मोदी बोले- समृद्ध है राज्य का भविष्य

*3* मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास , सशक्त वर्तमान है और समृद्ध भविष्य का सपना है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है।

*4* ‘पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार’, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

*5* एनडीए सरकार ही स्थिरता ला सकती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा,‘लोग जानते हैं कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व प्रदान कर सकती है। तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार तीन गुना तेजी के साथ काम करेगी।’

*6* अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी समेत कई राजनेता, बागेश्वर धाम बाबा समेत कई धर्मगुरु भी आए नजर

*7* विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A. ने रोका NDA का विजय रथ, आगे है यूपी का ‘अग्निपथ’, आने वाले दिनों में युपी में 10 विधानसभा चुनाव का उपचुनाव होना है

*8* 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं; एक निर्दलीय के खाते में गई

*9* अयोध्या के बाद एक और धर्मनगरी बद्रीनाथ भी हार गई बीजेपी, पुरोहितों की नाराजगी या फिर विकास प्रोजेक्ट्स पड़ गए भारी?

*10* ‘बीजेपी के भय-भ्रम का टूटा जाल, हर कोई चाह रहा तानाशाही का नाश’, उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल गांधी

*11* राजस्थान: BJP कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पर बिफरे शिवराज, बोले- ये झूठ बोलने की मशीन; राहुल पर भी हमलावर

*12* रक्षा मंत्री को एम्स से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत पर दो दिन पहले हुए थे भर्ती

*13* BJP को दलबदलुओं के प्रति दरियादिली पड़ी भारी… उपचुनाव के नतीजों से निकले बड़े संदेश

*14* हिमाचल में पहली बार हुआ ऐसा… विधानसभा में कोई निर्दलीय नहीं, पति और पत्नी दोनों बने विधायक

*15* भगवान जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना ‘रत्न भंडार’ 46 साल बाद  आज खोला जाएगा। इसके पहले यह 1978 में खोला गया था। भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएंगे तो खजाना खोला जाएगा।

*16* देश में एक किलो टमाटर की एवरेज कीमत ₹67.65 पहुंची, ज्यादा गर्मी के बाद भारी बारिश से नहीं हो पा रही सप्लाई, आलू-प्याज भी महंगे हुए

*17* डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश,चुनावी रैली में गोलीबारी, बाल-बाल बचे डोनाल्ड ट्रम्प,घायल हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बाइडेन बोले- ‘हिंसा की कोई जगह नहीं’

*18* UP-MP समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र से केरल तक रेड अलर्ट; महू में बारिश के लिए जिंदा आदमी की शवयात्रा निकाली

*19* अप्रैल-जून तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 17.5% बढ़ा, इनकम 18.6% बढ़कर ₹14,069 करोड़ हुई, शेयर ने एक साल में 29.53% रिटर्न दिया

*20* इंडिया ने जिम्बाब्वे से 5 मैचों की टी-20 सीरीज जीती, ओपनर्स शुभमन और यशस्वी ने फिफ्टी लगाई, 10 विकेट से हराया

*21* भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, जीता WCL 2024 का खिताब, फाइनल में रायडू ने जड़ा पचासा
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!