• फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के, अवैध रूप से,जमीन के बदले जमीन में एस०डी०एम०, नायब तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल सभी नपे।
फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र से एक विवादित मामला सामने आया था,अगर अपनी जमीन चाहिए तो हम जमीन में हिस्सा दोमतलब तुम्हारा गलत काम हम सही कर देंगे ,बदले में तुम हमे जमीन दो,सिरसागंज तहसील में यह धंधा तव निगाह में आ गया एक हीं दिन में दस जमीन का बेनामा हुआ। वो लगभग एक ही परिवार और परिचित के नाम सुर्खियों में इस मामले को गंभीरता से लिया गया और आज योगी शासन का चाबुक ,निलंबन, आय से अधिक संपति के रूप में सामने आया,
गरीबो को लूटने वाले अब नही बचेंगे,
एस०डी०एम० विवेक राजपूत,तहसीलदार नवीन कुमार,कानूंगो मुकेश सिंह,लेखपाल अभिषेक सिंह, पेशकार प्रमोद शाक्य निलंबित भी हुए,और सबके खिलाफ एफ०आई०आर० भी होगी।
Leave a Reply