न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जन अधिकार सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष ने लगाए पेड़ पौधे और गायों को खिलाया गुड़ व हरा चारा
नोखा उपखंड क्षेत्र में जन अधिकार सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा के द्वारा उनके पिताजी की 16 पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य किए गए।उन्होंने सर्वप्रथम गौ माता को हरा चारा गुड़ खिलाया वहीं पर्यावरण को हरा भरा रखने को लेकर मेरा वृक्ष मेरा परिवार अभियान के तहत 21 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए। पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। संगठन के पदाधिकारी के साथ में प्रदेश कोषाध्यक्ष के द्वारा अपने पिता पूर्णाराम की पुण्यतिथि के अवसर पर यह सेवा कार्य किए गए। शर्मा ने कहा कि आज धरती पर जीवन बहुत ही कम बचा है। जिस तरह पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है।और आजकल लोग पर्यावरण में हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं। हम सब को इसे रोकना है। और ज्यादा से ज्यादा हरे पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी है। और उनका संरक्षण करना है। ताकि धरती पर जीवन सुरक्षित हो सके शर्मा ने आगे कहा की आगे भी अभियान जारी रहेगा और विभिन्न स्थानों पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा नोखा तहसील अध्यक्ष जयसिंह चारण,मनफूल शर्मा,देवाराम, मुकेश प्रदीप,संजय,दिनेश,संदीप,पूनम,रिंकू आदि शामिल रहे।