Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ सहित कई गांवो में हुई जमकर बारिश, तो कही तेज रफ्तार तूफ़ान ने बरपाया कहर टूटे विद्युत पोल देखे फोटो सहित पूरी खबर

न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गुरुवार को जिस रास्ते से श्री डूंगरगढ़ अंचल में मानसून का मंगल प्रवेश हुआ था ठीक उसी रास्ते से लगातार दूसरे दिन उमड़ घुमड़ कर आए काले बादलों ने जमकर पानी बरसाते हुए किसानों की खुशियों के चार चांद लगा दिया हैश्रीडूंगरगढ़ अंचल में जमकर बरसे बादल। आज शहर सहीत कई गावों में जमकर बारिश हुई, श्रीडूंगरगढ़ में लगभग 20 मिनट तक बारिश हुई जिससे मुख्य बाजार सहीत निचले इलाके में पानी भर गया है। गांव लिखमीसर उतरादा में जमकर बरसे बादल।
लिखमीसर उतरादा गांव में आंधी तूफान से विद्युत तंत्र को भारी नुकसान हुआ है 33kv के 3 पोल गिर गए तथा 11kv के भी लगभग 30-40 पोल को नुकसान हुआ है विभाग के Jen अविनाश बरवड़ से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई अविनाश ने बताया की विभाग की टीम देर रात तक लगी हुई है और उम्मीद हूं कि कल दोपहर तक सप्लाई चालू करदी जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!