Advertisement

बीकानेर-राशन कार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी,15 जुलाई तक वैरिफिकशन करवाना होगा

न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। ई-केवाईसी की तिथि को बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर दिया गया है। ई-केवाईसी नहीं कराने पर सदस्य का नाम योजना से हट जाएगा। यानि उसे गेहूं नहीं मिलेगा।
ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 कर दी गई है जो पहले 30 जून 2024 थी। सभी खाद्य सुरक्षा में शामिल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर भी ई EKYC की प्रक्रिया पूरी करवा लें। प्रत्येक राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम है उन सभी आवेदकों की राशन कार्ड ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है। यदि एक राशन कार्ड में परिवार के 5 लोगों का नाम शामिल किया गया है तो इन सभी 5 लोगों की अलग-अलग ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है। इसके साथ ही राशन कार्ड में सम्मिलित नाम के नागरिकों को नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर राशन डीलर से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना पड़ेगा। राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर जहां से आप राशन लेते है वहां जाना है और अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाना है। राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए आपको अपनी नजदीकी डीलर के पास आधार कार्ड लेकर जाना है। सिर्फ आधार कार्ड लिंक से आपका ई-केवाईसी हो जाएगा। राशन कार्ड ई-केवाईसी निशुल्क है। अगर किसी उपभोक्ता के फिंगर प्रिंट नहीं आते तो उनके लिए आइरिस मशीन से आंखों की पुतलियां से ई केवाईसी की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!