न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अभी शाम की हुई बारिश से उमस ओर गर्मी से तो राहत मिली है वही दूसरी ओर शहर के कुछ इलाको में पानी भी भर गया इसी क्रम में क्षेत्र के गांव जैसलसर में रविवार की बारिश ने एक गरीब किसान के छपरे को ढहा दिया वहीं एक मकान के छत की पट्टियाँ भी टूट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम जैसलसर गांव की रोही में भारी बरसात हुई। इस दौरान सांवरमल माली के खेत में काश्तकार भगवान नाथ सिद्ध निवासी रीड़ी का छपरा व मकान की पट्टियां टूट गई। सिद्ध ने बताया कि वह खेत में ही सपरिवार काश्त करता है और वहीं ढाणी बनाकर रहता है। रविवार को तेज बारिश ने उसके आशियाने को ढहा दिया। जिसके बाद सभी बच्चे और दंपत्ति पूरी रात टूटे हुए आशियाने में रात गुजारने को मजबूर हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। वहीं सूचना पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की एंबुलेंस व सेवादार मौके पर पहुंच गए हैं।





















Leave a Reply