Advertisement

बीकानेर- सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*अजेय भारत, विराट जीत, हार्दिक बधाई: 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता, रोहित की टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया,सूर्य कुमार यादव ने वो कैच नहीं, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़ी,*

*बधाई हो, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं: कोहली का बल्ला चला, हार्दिक-बुमराह ने साउथ अफ्रीका से जीत छीनी, सूर्या का कैच टर्निंग पॉइंट*

*भारत की जीत का जश्न: आधी रात में खुशियों से सराबोर हुआ पूरा देश; कहीं फूटे पटाखे तो कहीं मनी दीवाली*

*1* चैंपियन, हमारी टीम वर्ल्ड कप घर ले आई है; पीएम मोदी ने दिया बधाई संदेश

*2* सूर्या का कैच, रोहित की लीडरशिप, कमाल कर दिया; खरगे, राहुल ने टीम इंडिया को दी बधाई

*3* PM मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे, नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं; इससे पहले फरवरी में प्रोग्राम हुआ था

*4* Indian Army: सैन्य इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट संभालेंगे थल और नौसेना की कमान, क्लास 5वीं से हैं दोनों दोस्त

*5* साल में दो बार CBSE बोर्ड परीक्षा पर मंजूरी, 2025-26 से लागू होगी योजना, सेमेस्टर सिस्टम पर बात नहीं बनी

*6* एस. जयशंकर का आज कतर का दौरा, प्रधानमंत्री अल जसीम थानी से करेंगे मुलाकात

*7* रोजगार के वास्ते सरकार खोलेगी खजाना, मिडिल क्लास पर रहेगा फोकस; ऐसा रह सकता है बजट

*8* पहले दिन 13,827 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, अब तक 4.50 लाख से अधिक पंजीकरण

*9* सड़कें बनीं दरिया, तिनकों की तरह बहने लगी गाड़ियां, बारिश से बीकानेर में हैरान करने वाला नजारा-

*10* भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा- मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था।

*11* ‘निराश हैं, लेकिन हमारे लिए गर्व का पल’, T20 World Cup 2024 फाइनल हारने के बाद एडेन मार्करम ने बयां किया अपना दर्द
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!