प्राथमिक विद्यालय विनायकखेड़ी परिसर में किया पौधरोपण
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)। । प्राथमिक विद्यालय विनायकखेड़ी पंचायत विनायकखेड़ी शाला प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय विनायकखेडी़ के प्रधानाध्यापक किशनलाल अहिरवार, इंद्रजीत क्षत्रिय, अनुभा जैन, प्रा.शि. कीर्ति देवी सुमन, प्रा.शि.श्रीमती संतोष जाट, प्रा.शि. नीतू परिहार प्रा.शि. एवं इंजीनियर श्री भूरिया, ग्राम पंचायत विनायकखेड़ी से पंचायत सचिव जगदीश रघुवंशी एवं रोजगार सहायक अशोक धाकड़ और सामाजिक उत्थान मंच के अध्यक्ष मोनू सिंह परिहार और ग्राम पंचायत के लल्लू जोगी, मालती यादव आंगनबाड़ी द्वारा सहभागिता की गई।