Advertisement

बीकानेर-सावधान ठगी का ये है नया तरीकाः नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, गवाए लाखो रुपये मामला दर्ज पढ़े पूरी खबर

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

सावधान, बड़े शहर में ठग गिरोह सक्रिय हैं। कभी लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है तो कभी राह चलते धोखाधड़ी कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस के पास कई मामले आ चुके हैं। पुलिस इन गिरोहों के झांसे में नहीं आने की सलाह लोगों को दे रही है।इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ निवासी देश की राजधानी दिल्ली में नोकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया क्षेत्र में दिल्ली एम्स अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक के साथ 5.95 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश अहिर निवासी झुझुनूं, हाल निवासी करणी नगर, कालूबास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी आंखो का चेकअप करवाने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाता रहता है। इसी दौरान दिल्ली एम्स में एक्सरे विभाग के कार्मिक दिलीपकुमार सैन से उसकी मलामत हुई। दिलीप ने उसे एम्स में तकनीकी सहायक का पद खाली होने व इस पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और बताया इस काम में रूपए लगगे परिवादी ने कहा
उसके पास अभी रूपए नहीं है तो आरोपी ने कहा अभी आवेदन कर दो रूपए बाद में दे देना। परिवादी ने आवेदन कर दिया जिसके बाद आरोपी ने उसका साक्षात्कार, मेडिकल टाईपिंग टेस्ट करवाए। उसके नाम से जांइनिंग लेटर भी जारी किया और एम्स में जॉइनिंग भी करवा दी। जहां उसने 5-6 दिन काम भी किया। तब दिलीप कुमार ने उससे रूपए की मांग की तो परिवादी ने अपने नबंर से आरोपी के एक नबंर पर 3,06500 रूपए तथा उसके एक और नबंर पर 2,88,500 रूपए ट्रासंफर कर दिए। परिवादी रूपए देकर घर आया और दो दिन बाद लौट कर गया तो वहां लोगों ने उसे काम करने से मना कर दिया। वहां कार्यरत लोगों ने उससे कहा कि तुझे कोई नौकरी पर नहीं लगाया है। हमें रूपए लेने थे इसलिए तुझे गुमराह कर रूपए ले लिए है। उन्होंने युवक को धमकाते हुए कोई नौकरी नहीं होने की बात कही। आरोपी ने दिल्ली से भाग जाने और जान से मरवा देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!