न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रूखाबाद
स्थान : लखनऊ
आजलखनऊ से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्टेशनरी आदि क्रय हेतु उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्रति विद्यार्थी ₹1,200 धनराशि अंतरण की प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ।
साथ ही, अपने परिश्रम व प्रतिभा से सफलता अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं और उनको गढ़ने वाले शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर 165 उच्चकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लोकार्पण, विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी एवं समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ के साथ ही विभिन्न सुविधाओं का शिलान्यास भी हुआ !