सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
आचार्य श्री प्रज्ञासागर महाराज ने पत्रकारों से करवाया पौधारोपण
सुसनेर। पर्यावरण की अलख जगाने पदयात्रा पर निकले जैन संत आचार्य श्री प्रज्ञासागर महाराज ने शुक्रवार की शाम चार बजे स्थानीय उज्जैन कोटा मार्ग पर स्थित त्रिमूर्ति जैन मंदिर के विशाल परिसर में नगर के पत्रकारों से पौधरोपण करवाया
साथ ही उनके द्वारा लगाए पौधों की देखरेख करने एवं उन पौधों को परिवार के सदस्य जैसा मानकर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी उठाने का आव्हान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह सहित जैन समाज के वरिष्ठ एवं नगर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
चित्र : सुसनेर में श्री प्रज्ञासागरजी महाराज पत्रकारों से पौधरोपण कराते हुए।