Advertisement

गाडरवारा-महाविद्यालय का बनेगा नया भवन , उदय प्रताप सिंह

अजय सोनी

सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

महाविद्यालय का बनेगा नया भवन , उदय प्रताप सिंह

गाडरवारा , गत दिवस स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की बैठक स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई,जिसमे स्थानीय छात्रों को बेहतरीन और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिले इसके लिए अनेक निर्णय दिए गए, उक्ताश्य की जानकारी देते हुए महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय की मंशा है कि क्षेत्र की विधार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा मिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन हो, आपने कहा कि मंत्री जी का कहना है कि छात्र संख्या के हिसाब से कि वर्तमान भवन पर्याप्त नहीं है, एवं बड़े एवं सुविधा युक्त नये भवन की आवश्यकता है जिसके लिए प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति एसडीएम एवं नगर पालिका परिषद से चर्चा कर कम से कम 20 एकड़ जमीन महाविद्यालय के नये भवन के लिए आवंटित कराये, नवीन भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन राशि शासन से उपलब्ध करवाई जायेगी, महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य एवं भौतिक शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कक्षाओं की मांग एक लंबे समय से की जा रही थी, बैठक में सदस्यों द्वारा इस पर चर्चा की तो मंत्री जी ने इस पर सहमति देते हुए, प्राचार्य को इस पर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया, महाविद्यालय में एक स्टेनो टायपिस्ट एवं अतिरिक्त खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति भी जनभागीदारी से करने के निर्देश दिये, मंत्री जी ने कार्यालय को समय पर खोलेने, शैक्षणिक एवं कर्यालायीन कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये साथ ही जन भागीदारी समिति को सतत मानिटरिंग के निर्देश दिये, एक अन्य निर्णय में जन भागीदारी निधि से कार्य करने वाले कर्मचारियों की पुन विज्ञापन के माध्यम से नियुक्ति करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, मंत्री जी ने नव स्थापित कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया,बैठक में जनभागीदारी समिति की सदस्य नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय मोदी , उद्योग पति सतीश कौरव, विधायक प्रति निधि हर्ष पाठक, पूर्व छात्र अरुण बड़कुर्, श्रीमती वंदना काबरा, पत्रकार अब्दुल फिरोज खान, हर्षित तिवारी, काके गंगापारि, की उपस्थिति रही, मंत्री महोदय एवं आमन्त्रित सदस्यों का स्वागत प्राचार्य एवं जन भागीदारी समिति के सचिव डा.ए.के जैन ने किया , बैठक में जनभागीदारी समिति प्रभारी प्रो. पी.एस..कौरव, प्रो. आर.के. चौकसे, प्रो. सुनील पालीवाल, प्रो. एन.पी.वर्मा,मीडिया प्रभारी डा. सुनील शर्मा डा. सतीश अग्निहोत्रि की उपस्थिति रही, बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कला संकाय प्रभारी डा. जवाहर शुक्ला ने किया,

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!