Advertisement

बस्ती।पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध

पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध
कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर मांगा शिक्षामंत्री का इस्तीफा
परीक्षाओं की शुचिता गायब, युवाओं को अंधकार में धकेल रही सरकार- ज्ञानेन्द्र

रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश

बस्ती। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुये पेपर लीक और धांधली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये। यहां से सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे और मामलों की सीबीआई जांच की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा युवाओं में भारी असंतोष उत्पन्न किया है। युवा अस्थिरता के माहौल में जी रहे हैं। असंख्य युवा गहरा अवसाद झेल रहे हैं। पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस लाठियों से पीट रही है। करोड़ों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। ऐसे में महामहिम के स्तर से ठोस पहल ही युवाओं को अवसाद से बाहर ला सकती है। अतः जिला कांग्रेस कमेटी- बस्ती आपसे मांग करती है कि उक्त संदर्भ में अविलम्ब ठोस कदम उठाया जाये जिससे अस्थिरता का माहौल खत्म हो और युवाओं का भविष्य बंचाया जा सके। प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा परीक्षा नियामक संस्था एनटीए वीक है इसलिये पेपर लीक है। ऐसी संस्थायें अपना विश्वास खो चुकी हैं। इसलिये परीक्षाओं की जिम्मेदारी खुद शिक्षा विभगा को लेनी चाहिये।

विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवी प्रसाद पाण्डेय, अनिल भारती, नर्वदेश्वर शुक्ल, शकुन्तला देवी, सुरेन्द्र मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, सुजीत शुक्ला, अलीम अख्तर, शौकत अली नन्हू, आलोक आर्य, लालजीत पहलवान, घनश्याम शुक्ल, चन्द्रप्रकाश पाठक, विश्वनाथ चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह राजन, विनय तिवारी, ंजी. राजबहादुर निषाद,  फिरोज खान, डीएन शास्त्री, अमरबहादुर शक्ल, इजहार अहमद, जगदीश, सर्वेश शुक्ल, मानवेन्द्र पाल, बृजेश चौधरी, लक्ष्मी यादव, सुरेश चन्द्र तिवारी, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, यशराज केके, निशान्त श्रीवास्तव, बच्चूलाल गुप्ता, गिरजेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजू सिद्धीकी, मंजू पाण्डेय, अवधेश सिंह, अनूप पाठक, अशोक पाण्डेय, लवकुश, सलाउद्दीन, संजीव त्रिपाठी, जेपी चौबे, विनय तिवारी, बृजेश पाण्डेय, प्रमोद चौधरी, मुकेश चौधरी, हेमन्त कुमार, ओमप्रकाश पाठक, जमील अहमद कादरी, रामकृपाल, अशोक पाण्डेय, जगदीश शर्मा, साधू पाण्डेय, दूधनाथ पटेल, प्रशान्त वर्मा, राजेश भारती, नित्यानंद पाठक, राजेश चौधरी, रामनरायन, शेर मोहम्मद, रामबाबू, सोमनाथ संत, रामचन्द्र चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!