न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
जनपद – करौली
स्थान – हिंडोन
बरपाडा भुसावर के सुनील पाण्डेय सुपुत्र चतुर्भुज पाण्डेय ने इंग्लैंड में कॉलिंस एयरोस्पेस कॉरपोरेट ओलंपिक टूर्नामेंट बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल
हिंडोन सिटी – भरतपुर संभाग के बरपाडा भुसावर के निवासी सुनील पाण्डेय सुपुत्र श्री चतुर्भुज पाण्डेय ने इंग्लैंड में आयोजित कॉलिंस एयरोस्पेस के कॉरपोरेट ओलंपिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर बैडमिंटन में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टूर्नामेंट में इटली, यूके, यूएसए, पोलैंड, इंडोनेशिया, फ्रांस, भारत समेत कई देशों ने भाग लिया। पाण्डेय ने पहले लीग मैचों में इटली, यूके और फ्रांस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंडोनेशिया से हुआ। शुरूआत में इंडोनेशिया ने बढ़त बनाई, लेकिन सुनील पाण्डेय ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बैडमिंटन मैच को 21-17 से जीतकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इस जीत ने बरपडा भुसावर के लोगों के लिए गर्व का क्षण बनाया।
सुनील पाण्डेय कॉलिंस एयरोस्पेस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सीनियर लीडर के पद पर कार्यरत हैं और अपने अतिरिक्त समय में बैडमिंटन खेलते


















Leave a Reply