Advertisement

ये किसी फिल्म का सीन नही है बल्कि रियलिटी है, ये हैं गुजरात

ये किसी फिल्म का सीन नही है बल्कि रियलिटी है, ये हैं गुजरात

रिपोर्ट रमेश सोनकर

पुलिस के अधिकारी रवि तेजा, आईपीएस। अभी इनका तबादला जूनागढ़ से गाँधीनगर हुआ है। इनको विदाई देने के लिए पूरा शहर, महकमा रास्ते पर आ गया। ये मूलतः आँध्रप्रदेश के अमलापुरम क्षेत्र से हैं। अपनी सच्चाई, ईमानदारी, कर्त्तव्यपरायणता और सादगी के लिए ये लोकप्रिय हैं। जनता का इतना प्यार और सम्मान मिलना गर्व की बात है जिस दिन हमारे देश के ब्यूरोक्रेसी में ऐसे अफसर की संख्या ज्यादा हो जाएगी हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा, किसी भी तरह की घूसखोरी और गलत काम से पाया पैसा इस सम्मान के सामने नहीं ठहरता, हमें गर्व है ऐसे जनता के सेवक पर.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!