राम बमुरिया /अशोकनगर
- जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों और शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया प्रवेशोत्सव
—
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4,पठार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शशि ओझा पार्षद वार्ड क्रमांक 14 गोपाल ओझा पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी कुमार संभव नवांकुर संस्था अक्षर पीठ ,स्कूल प्राचार्य ममता चतुर्वेदी,गायत्री पंत की उपस्थिति में बच्चों को तिलक लगाकर एवं उपहार भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ सीताराम नरवरिया शोभा गुप्ता ,संध्या त्यागी,महेंद्र जैन,किरण जैन,सीमा नामदेव जया अवस्थी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह सिसोदिया ने किया। शिवकुमार शर्मा ने शिक्षा का अधिकार एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर अपनी बात रखी।
तीन दिन चलेगा प्रवेशोत्सव
प्रदेश भर की शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव के आयोजन किया जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान ग्राम वसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके परिवार को का शाला स्तर पर स्वागत किया गया ।प्रवेशोत्सवके दिनशाला में विशेष भोजन का वितरण भी किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा यह अभियान के दूसरे दिन समस्त विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
















Leave a Reply