Advertisement

मथुरा , थाना हाईवे मथुरा के अंतर्गत ग्राम देवीपुरा बजाना में एक नव विवाहित को मारपीट कर उसमें लगाई आग

www.satyarath.com

लोकेशन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय

मथुरा  थाना हाईवे मथुरा के अंतर्गत ग्राम देवीपुरा बजाना में एक नव विवाहित को मारपीट कर उसमें लगाई आग।

satyarath.com

थाना हाईवे मथुरा के अंतर्गत ग्राम देवपुरा बजाना में एक नव्या नव विवाहिता को मारपीट कर उसके ससुराल जाना नहीं उसमें आग लगा दी जानकारी के अनुसार आगरा के पास सिकंदरा में रहने वाले बच्चन सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन रवीना की शादी 23 अप्रैल को देवीपुरा बजाना के बबलू के साथ की थी शादी के बाद ही वह उसे दहेज की मांग करने लग गए थे तो वह उसको अपने गांव वापस ले गया 2 जून को ससुराल वाले उसके मायके आए और राजीनामा कर उसको वापस ले आए 16 जून को उसके पति बबलू तथा जेठ ने उसको दहेज के लिए उकसायातथा उसे मारपीट की उसके मना करने पर उसने उसमें आग लगा दी आज विकराल ले पाती इससे पहले ही पड़ोस वालों ने उसे गोवर्धन चौराहे के पास सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दियाजानकारी मिलने पर उसके मायके वाले जब आए तब अस्पताल वालों ने मिलने से मना कर दिया लगभग आधा घंटा हंगामा करने के बाद अस्पताल वालों ने उसे मिलने दिया मिलने पर रवीना ने बताया कि उसके पति बबलू तथा जेठ ने उसमें आग लगाई है जानकारी मिलने पर उसके भाई बच्चन सिंह ने थाना हाईवे मथुरा में लिखकर तहरीर दी थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि हमें तहरीर मिल गई है तथा हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!