मथुरा थाना हाईवे मथुरा के अंतर्गत ग्राम देवीपुरा बजाना में एक नव विवाहित को मारपीट कर उसमें लगाई आग।
थाना हाईवे मथुरा के अंतर्गत ग्राम देवपुरा बजाना में एक नव्या नव विवाहिता को मारपीट कर उसके ससुराल जाना नहीं उसमें आग लगा दी जानकारी के अनुसार आगरा के पास सिकंदरा में रहने वाले बच्चन सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन रवीना की शादी 23 अप्रैल को देवीपुरा बजाना के बबलू के साथ की थी शादी के बाद ही वह उसे दहेज की मांग करने लग गए थे तो वह उसको अपने गांव वापस ले गया 2 जून को ससुराल वाले उसके मायके आए और राजीनामा कर उसको वापस ले आए 16 जून को उसके पति बबलू तथा जेठ ने उसको दहेज के लिए उकसायातथा उसे मारपीट की उसके मना करने पर उसने उसमें आग लगा दी आज विकराल ले पाती इससे पहले ही पड़ोस वालों ने उसे गोवर्धन चौराहे के पास सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दियाजानकारी मिलने पर उसके मायके वाले जब आए तब अस्पताल वालों ने मिलने से मना कर दिया लगभग आधा घंटा हंगामा करने के बाद अस्पताल वालों ने उसे मिलने दिया मिलने पर रवीना ने बताया कि उसके पति बबलू तथा जेठ ने उसमें आग लगाई है जानकारी मिलने पर उसके भाई बच्चन सिंह ने थाना हाईवे मथुरा में लिखकर तहरीर दी थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि हमें तहरीर मिल गई है तथा हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
Leave a Reply