न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रदेश भाजपा मुख्यालय जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में चुरू जिले की लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्रीमती विजया राहटकर, राष्ट्रीय संगठक श्री वी. सतीश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नारायण पंचारिया सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री सुथार ने मुख्यमंत्री संग की क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा
श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। राज्यमंत्री सुथार ने क्षेत्र की बिजली-पानी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और क्षेत्र के गांवों में ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी करने के लिये आभार व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्र में भी ट्यूबवेल और कालूबास व आडसरबास में पानी की बड़ी टंकियां बनाने की स्वीकृति जारी कर जल्द से जल्द पेयजल संकट को दूर करने की बात कही। मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्यमंत्री सुथार को भरोसा दिलाया कि भाजपा राज में आमजन की जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से होगा। इस दौरान पार्षद भरत सुथार और नवरतन राजपुरोहित उपस्थित रहे!


















Leave a Reply